Saturday, January 23, 2010
कैसे बने महावीर ?
एक पुरुरवा नाम का भील जंगल में एक मुनि पर तीर चलाने जा रहा था ,उसकी स्त्री उसे मुनि पर तीर चलाने से रोका । पुनः भील ने मुनि के पास जाकर अहिंसा धर्म का उपदेश सुना और उसे जीवन में धारण किया । इसके फलस्वरूप वह आगे जाकर महावीर भगवान् बना ।
इस कहानी से शिक्षा ग्रहण करना है कि अपने जीवन को आदर्ष बनाने हेतु अहिंसा धर्म को अवश्य धारण करना चाहिए ।
आर्यिका चंदनामती
जम्बूद्वीप- हस्तिनापुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment